बीस से शुरु होगी उप चुनाव 2014 की नामांकन प्रक्रिया



लखीमपुर-खीरी। जिला निर्वाचन अधिकारी व नवागत जिलाधिकारी लाल बिहारी पाण्डेय ने बताया कि 138 निघासन विधानसभा उपचुनाव 2014 के लिए नामांकन प्रक्रिया 20 अगस्त से प्रारम्भ होगी।

उन्होंने बताया कि चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को दस हजार रुपये की धनराशि जमानत के रूप में जमा करनी होगी। अनुसचित जाति तथा जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए जमानत की धनराशि पांच हजार रुपये होगी। डीएम ने बताया कि मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय तथा राज्जी दलों के प्रत्याशियो के नाम सम्बन्धित निर्वाचन क्षेत्र से एक प्रस्तावक होगा किन्तु रजिस्टर्ड दलों तथा निर्दलीय प्रत्याशियों का नाम सम्बन्धित निर्वाचन क्षेत्र के दस निर्वाचकों द्वारा प्रस्तावित किया जायेगा।

 उन्हांेने बताया कि 138-निघासन के रिटर्निंग आफिसर तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी को प्रारूप ए तथा बी में नाम निर्देशन के लिए निर्धारित अंतिम तिथि 27 अगस्त 2014 के अपरान्ह 3.00 बजे तक भेजा जा सकेगा।

Post a Comment

أحدث أقدم