कलाकार के लिए दर्शको का प्यार ही असली कमाईः एंजला डाबसन





लखीमपुर-खीरी। एक फिल्म तभी कामयाब मानी जाती है जब उसे दर्शकों का प्यार मिले। दर्शकों का प्यार ही कलाकार के लिए असली कमाई है।

 यह बात बिहारी बन गइल हीरो फिल्म की नायिका एंजला डाबसन ने पलिया के कमल टाकीज मे अतिथि गृह में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही। शुक्रवार को फिल्म का प्रीमियर था, जिससे पूर्व हीरो-हिरोइन और निर्देशक पत्रकारों से रूबरू हुए। इस फिल्म के निर्देशक डाॅ विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि फिल्म का निर्माण अनुग्रह फिल्म के बैनर तले किया गया है। उन्होंने बताया कि सालों पहले मुंबई में कदम रखा था। वे इससे पहले सनी देओल के साथ भी काम कर चुके हैं।

फिल्म निर्माण के बारे में उन्होंने बताया कि इसकी शूटिंग पूरनपुर, बनारस और मुम्बई में की गई है। मुंबई में फिल्म का बड़ा हिस्सा शूट किया गया। इस फिल्म का उद्देश्य जनता को स्वस्थ्य मनोरंजन देना है। फिल्म में किसी भी प्रकार की अश्लीलता नही दिखायी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि यह फिल्म पूरे भारत में सभी स्थानों पर प्रदर्शित की जायेगी। इस फिल्म के बाद वे अगली फिल्म बैण्ड बजा दे निर्मित करने जा रहे है।

फिल्म के नायक बाबी किशन ने बताया कि वे मूल रूप से पूरनपुर के रहने वाले हैं, वर्तमान में वह फिल्म नगरी मुंबई में रह रहे है। यह उनकी पहली फिल्म है। भविष्य को लेकर उनका कहना था कि वे आगे भी अच्छी फिल्म करते रहेंगे, जिसके लिए निर्देशकों व निर्माताओं से वार्तालाप जारी है। फिल्म की हीरोइन एंजला डाबसन ने बताया कि उनका जन्म बरेली में हुआ। नैनीताल में उन्होंने शिक्षा ग्रहण की। बस तभी से फिल्मों में आने का क्रेज पैदा हो गया। मुंबई आकर उन्हें जल्द ही मौके मिलना शुरू हो गए।

बिहारी बन गइल हीरो से पूर्व उन्होंने डोली, घायल शेरनी, डोली आई तोहार अंगना, संइंया विदेशिया, सेहनूर पहनब तेरे नाम की सहित सात भोजपुरी फिल्मों में अपनी कला का जौहर दिखाया है। पलिया में उनकी नई फिल्म की रिलीजिंग पर एंजला का कहना था कि दर्शकों का प्यार पाकर वे काफी खुश हैं। उम्मीद है कि दर्शक उन्हें आगे भी उनकी कला के लिए इसी तरह से पसन्द करते रहेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post