लखीमपुर-खीरी। जिले की मितौली तहसील मे जिलाधिकारी व् पुलिस अधीक्षक सहित
अन्य अधिकारियो की मौजूदगी में तहसील दिवस संपन्न हुआ। तहसील दिवस में कुल ११०
प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए।
विभिन्न विभागो से प्राप्त प्रार्थना पत्रो में ११ मामलो का निस्तारण मौके
पर किया गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिलाधिकारी गौरव दयाल व् पुलिस
अधीक्षक अरविन्द सेन ११.३० बजे ब्लाक सभागार में आयोजित तहसील दिवस में आ पहुचे।
जुलाई माह के होने वाले इस तहसील दिवस की सम्पूर्ण तैयारियां पूर्व में ही
उपजिलाधिकारी द्वारा कर ली गई थी। लगभग १ बजे प्रारंभ हुए इस तहसील पंचायत में कुल
११० प्रार्थनापत्र आये।
जिसमे राजस्व विभाग के ४६ विकास
विभाग के११ पुलिस विभाग के १४ अवैध खनन का १ व् अन्य विभागों से ३८ मामले आये।
जिसमे से ११ मामलो को मौके पर ही निस्तारित कर कर दिया गया। एसपी ने तहसील दिवस
में आये थानाध्यक्षो से समाधान दिवस रजिस्टर मंगवा कर अवलोकन किया, साथ ही साथ
निर्देशित किया की समाधान दिवास में आने वाले फरियादियो के प्रार्थना पत्रों को
अति शीघ्र निपटाने का भी निर्देश दिया।
तहसील दिवस में मैगलगंज क्षेत्र के आये मामले को संज्ञान में लेते हुए
जिलाधिकारी ने मैगलगंज क्षेत्र के लेखपाल बालक राम को फटकार लगाते हुए उन्हें
बर्खास्त करने का आदेस जारी कर दिया। इस मौके पर डीएम व क्षेत्रीय विधायक ने तहसील
परिसर मे वृक्षारोपण भी किया।
Post a Comment