लखीमपुर-खीरी। जिलाधिकारी गौरव दयाल ने आज विकास खण्ड फूलबेंहड़ के
प्राथमिक विद्यालय कोल्हौरी के प्रांगड़ मे चैपाल लगाकर ग्रामवासियों की समस्यायें
सुनी। जिस पर सभी ग्रामवासियों ने अपनी-अपनी समस्याओं से उन्हे अवगत कराया।
डीएम ने ग्रामीणो से लोहिया आवास मिलने की बात पूछी जिस पर लाभार्थियों
नंे बताया कि आवास बन गये हैं छत भी पड़ गई है और शेष कार्य कियंे जा रहे है।
उन्होने शौचालयों के विषय मे ग्रामवासियों से जानकारी ली। इसके बाद डीएम ने
ग्रामीणो से राशन, मिट्टी तेल वितरण आदि के सम्बन्ध मे जानकारी प्राप्त करके
कोटेदार से कहा कि बीपीएल, अन्त्योदय कार्ड धारक जिनकी मृत्यु हो गई है उन कार्डों
को पात्र व्यक्तियों को दिलाने मे प्रशासन का सहयोग करें।
ग्रामवासियों ने जिलाधिकारी को बताया कि यहाॅं आशा कार्यकत्री कभी नहीं
आती है जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ा रूख अपनाते हुए ग्राम प्रधान से नयी आशा बहू के
लिए प्रस्ताव बनाने को कहा। यहीं पर ग्रामीणों ने यह भी अवगत कराया कि इन्डिया
मार्का हैण्डपम्प एक व्यक्ति के द्वारा कब्जे मे ले लिया गया है और वह व्यक्ति
किसी को पानी भरने नहीं देेता है। जिस पर जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष फरधान को
तत्काल कार्यवाही करने के लिए कहा।
जिलाधिकारी ने लोहिया समग्र ग्राम का भ्रमण कर शौचालय, इन्दिरा आवास,
राममनोहर लाहिया आवास, सीसी रोड इन्डिया मार्का हैण्डपम्प आदि को स्वंय जाकर देखा।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी नितीश कुमार ने खण्ड विकास अधिकारी फूलबेंहड़ को
निर्देशित किया कि वह स्वंय गाॅंव मे जाकर कार्यों का भौतिक सत्यापन करें।
Post a Comment