लखीमपुर-खीरी। मोदी सरकार के पहले आम बजट ने हर वर्ग को राहत देने की
कोशिश की है। आर्थिक क्षेत्र, रोजगार, इंफ्रास्ट्रक्चर, बिजली, सिंचाई, स्वास्थ्य,
कृषि, पेयजल, ग्रामीण विकास, शहरीकरण आदि के अलावा किसान, युवाओं, महिलाओं,
गरीबों, मध्यमवर्ग समेत सभी के लिए कुछ न कुछ करने का प्रयास किया है।
टैक्स में थोड़ी छूट देकर महंगाई
से परेशान मध्यम वर्गीय लोगों को भी राहत देने का काम किया है। बजट को लेकर
अलग-अलग वर्गों से रायशुमारी की गई तो अधिकतर लोगों ने बजट को एक बेहतर कोशिश
बताते हुए कहा कि 45 दिन पुरानी सरकार से इससे ज्यादा उम्मीद करना बेमानी होगा।
बजट देश की प्रगति की पहली सीढ़ी साबित हुआ है।
बुद्धिजीवियों ने बजट को सराहा
राजा प्रताप इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य मोईनुददीन अंसारी ने कहा कि इनकम
टैक्स में मिलने वाली छूट की सीमाएं बढ़ाने से मध्यमवर्गीय लोगों को खासी राहत
मिलेगी। हायर एजुकेशन को 200 करोड़ रुपये दिए गए हैं, जो कम हैं। इसके अलावा
महिलाओं व किसानों के लिए बजट में दी गई सहूलियत बेहतर कदम है। उम्मीद है कि आने
वाले दिनों में जनता को सुविधा और बड़ी राहत मिलेगी।
बोलीं, महिलाओं की किचन का रखा ख्याल
ग्रहणी सरिता तिवारी कहती है कि बजट में पब्लिक प्राविडेंट फंड (पीपीएफ)
में निवेश की सीमा बढ़ाकर डेढ़ लाख रुपये करने का जो फैसला लिया है, उससे छोटी बचत
करने वालों को बड़ी राहत मिलेगी। रोजमर्रा में काम आने वाले घरेलू सामान के दाम कम
करके महंगाई कम की गई है।
महंगाई रोकने की कोशिश
वही ग्रहणी रश्मि पन्त का मानना है कि मोदी सरकार का बजट नरम गरम हैं। बजट
में रेेडीमेड कपड़े, कॉस्मेटिक्स, जूस, कोल्ड ड्रिंक आदि महंगे किए गए हैं। वहीं
दवाइयां, मोबाइल फोन, टीवी, बर्तन सस्ते किए गए हैं। कुल मिलाकर महंगाई रोकने का
छोटा प्रयास ही लोगों को राहत देगा।
राष्ट्र निर्माण में होगी युवाओं की भूमिका
छात्र मसूद खान का कहना है कि मोदी सरकार के पहले आम बजट में युवाओं को
रोजगार परक शिक्षा के बारे में सराहनीय प्रयास किए गए हैं। विकास होने से युवाओं
को रोजगार के नए मौके मिलेंगे। युवाओं की क्षमता का उपयोग राष्ट्र के निर्माण में
होगा।
नहीं करना होगा नौकरी पाने को इंतजार
मोदी सरकार के पहले बजट से खुश छात्र सृजन रस्तोगी ने कहा कि नए आईआईटी और
आईआईएम खुलने से युवाओं को बेहतर शिक्षा मिल सकेगी। एम्स खुलने से नौकरी पाने का
इंतजार करने वाले युवा डॉक्टरों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। कुल मिलाकर बजट
देश को प्रगति की ओर ले जाने वाला बजट साबित होगा है।
व्यापारियों ने भी बजट को सराहा
उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के नगर अध्यक्ष राजीव गुप्ता के अनुसार
पहले आम बजट में लगभग प्रत्येक वर्ग को राहत देने की कोशिश गई है। शिक्षा के
क्षेत्र में मदरसों को धन देकर बड़ा काम किया है। यह काफी सराहनीय है। मध्यम
व्यापारियों को टैक्स छूट की सीमा में करीब चार लाख तक उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं
हुआ। यह थोड़ा निराश करने वाला कदम रहा है।
वहीं सर्राफा व्यापारी पुरुषोत्तम का कहना है कि बजट में चली आ रही महंगाई
को कम करने के पूरे प्रयत्न किए गए हैं। डायमंड को सस्ता किया गया है। सर्राफा
बाजार केलिए यह एक बेहतर संकेत हैं। अब चंद दिनों पहले बनी सरकार से इससे ज्यादा
उम्मीद करना एक बेमानी जैसा होगा।
Post a Comment