दस रुपये नही मिले तो महिला को पीटा





लखीमपुर-खीरी। जनपद के थाना पलियाकलां क्षेत्र मे बकाया दस रुपए मांगने पहुंचे मजदूर को जब पैसे नहीं मिले तो गुस्से में आकर उसने महिला की लाठी से बुरी तरह से पिटाई कर दी। पीड़िता ने थाने पहुंचकर शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर महिला को डाक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम बेलाखुर्द निवासी लज्जावती पत्नी सुंदर ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा है उसका पति राजमिस्त्री है। कुछ दिनों पहले गांव के सुनील पुत्र मोतीलाल ने उसके पति के साथ काम शुरू किया था। हिसाब में 10 रुपए उसके पति के ऊपर निकल रहे थे।

 गुरूवार को वह बकाया रुपए लेने उसके घर आया। महिला का कहना है कि उस समय उसका पति घर में मौजूद नहीं था। जबकि मजदूर लगातार पैसे देने का दबाव बना रहा था। जब महिला ने बाद में आने को कहा तो वह गुस्से से तमतमाते हुए लाठी उठा लाया। आरोप है कि मजदूर ने महिला को लाठी से बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया जिससे उसे अंदरूनी चोटें आई हैं।

 आस पास के लोगों ने वहां पहुंचकर महिला को बचाया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर महिला का मेडिकल परीक्षण करवाया है।

Post a Comment

أحدث أقدم