लखीमपुर-खीरी।
थाना कोतवाली सदर क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव मे आबकारी विभाग की टीम ने छापा माकर
तीन व्यक्तियो को अवैध कच्ची शराब के साथ धर दबोचने मे सफलता प्राप्त की।
मिली
जानकारी के मुताबिक आबकारी निरीक्षक डीपी तिवारी के नेतृत्व मे प्रधान आबकारी
सिपाही सीबी सिंह, स्वामी नाथ पाण्डेय व आबकारी सिपाही अनिल शुक्ला की टीम ने थाना
कोतवाली सदर क्षेत्र के ग्राम ज्ञानपुर मे छापा मारा जहां छापेमारी के दौरान
आबकारी विभाग की टीम को बंधा, सूरज व मुन्ना के कब्जे से पैसठ लीटर अवैध कच्ची
शराब बरामद हुयी।
साथ ही
टीम ने मौके पर भारी मात्रा मे बरामद लहन को नष्ट किया। आबकारी निरीक्षक डीपी
तिवारी के अनुसार पकड़े गये तीनो व्यक्तियो का चालान कर उनके खिलाफ कार्यवाही
प्रारम्भ की गई है।
إرسال تعليق