पैतालीस हजार लूटकर किसान को मारी गोली





लखीमपुर-खीरी। जिले के सिंगाही थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने एक किसान को गोली मारकर लूट लिया और हवाई फायरिंग करते हुये फरार हो गये। गोली लगने से किसान गंभीर रूप से घायल हो गया।

गोली मारकर लूटपाट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जख्मी ग्रामीण को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उसे जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया जहां उसका इलाज जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक सिंगाही थाना क्षेत्र के अइली गांव निवासी प्रकाश (३५) पुत्र रघुनाथ राजगीर मिस्त्री है। बीते दिवस प्रकाश ढखेरवा बाजार से पशु बेंचकर साइकिल से अकेले घर वापस जा रहा था।

इस दौरान तकिया पुरवा के रास्ते पर मलंग शाह बाबा के पास तीन नकाबपोश मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उसकी साइकिल को रोक लिया। प्रकाश के रुकते ही बदमाशों ने उससे लूटपाट का प्रयास किया। प्रकाश ने बदमाशों का विरोध कर दिया और भागने का प्रयास किया। इससे बौखलाये एक बदमाश ने प्रकाश को गोली मार दी। गोली प्रकाश के गर्दन को में लग गई और वह गश खाकर जमीन पर गिर गया। प्रकाश के गिरते ही बदमाशों ने उसकी जेब में रखे 45 हजार रुपये लूट लिये और फरार हो गये।

 गोली की आवाज सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गये। ग्रामीणों ने थाना पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल प्रकाश को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के रेफर कर दिया। एसओ सिंगाही भानु प्रताप सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, जहां से कारतूस के खोखे बरामद हुये।

एसओ भानू प्रताप सिंह ने ग्रामीणों के साथ मिलकर क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया, लेकिन बदमाशों का कुछ पता नहीं चला। पुलिस अभी तक डकैती में शामिल बदमाशों का पता नहीं लगा सकी है। क्षेत्र में फिर से बदमाशों की सक्रियता से लोग बेहद परेशान हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post