सावन आते ही रवाना हुआ कांवरियो का जत्था





लखीमपुर-खीरी। श्रवण मॉस के शुरू होते ही शिव भक्त कवरियो द्वारा कठिन पैदल यात्रा कर गंगाजल सेभोलेनाथ का अभिषेक करते है।

जनपद में आस्था का केंद्र बने छोटी काशी के नाम से विख्यात गोला गोकर्ण नाथ में विराजमान भोलेनाथ को जलाभिषेक करने के लिए बीती 9 जुलाई को मितौली ब्लाक के महोली कावरिया संघ ने राजघाट से कावड भरकर गोलागोकर्णनाथ के लिए पैदल प्रश्थान किया। यह कावड गाजे बाजे के साथ मितौली कस्बे से होकर गुजरा तो पूरा कस्बा जैसे शिवमय हो गया सडक किनारे लोग कांवरियो के नाच गानों को देखने के लिए एकत्रित हो गए।

 कांवरियो ने बताया की यह उनकी १२वा कांवर यात्रा है और उनकी शिव भगवान में आस्था है  उन्ही की अनुकम्पा से यह यात्रा साल दर साल निरंतर चली आ रही है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post