पुलिस गिरफ्त मे आये अंर्तजनपदीय तीन बदमाश





लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना गोला की पुलिस ने तीन अन्र्तजनपदीय बदमाशांे को गिरफ्तार कर उनके कब्जें से दो मोटरसाइकिलें, तीस चांदी के सिक्के, व दो तमंचा, कारतूस, व आलानकब को बरामद किया है।

इलाकाई पुलिस के मुताबिक बीती रात कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पीएन तिवारी, उपनिरीक्षक एसएन द्विवेदी व संजीव दुबे तथा हमराहियों के साथ रात्रि गस्त पर थे। जब वह अलीगंज रोड़ स्थित भुड़वारा तिराहा पर पहुँचे तभी दो मोटरसाइकिलों पर चार बदमाश आ रहे थे। पुलिस ने जब इनकों रोक कर चेकिंग करने का प्रयास किया तो बदमाश हमलावर हो गए और पुलिस टीम पर फायरिंग शुरु कर दी।

इस मुठभेड़ के बीच पुलिस ने बदमाशों को पकड़ लिया जिसमें एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। पकड़े गए बदमाशों में अलेन्द्र सिंह पुत्र अजयपाल सिंह निवासी ग्राम घनश्यामपुर थाना निगोही जनपद शाहजहाँपुर, पप्पू सिंह पुत्र सीताराम, भोला पुत्र बाबू निवासीगण ग्राम ईसापुर थाना निगोही जिला शाहजहाँपुर व फरार बदमाश छोेटेे गौतम पुत्र केशवराम निवासी ग्राम घनश्यामपुर थाना निगोही जनपद शाहजहाँपुर शामिल है। कोतवाल पीएन तिवारी ने बताया कि पकड़े गए बदमाश अन्र्तजनपदीय गिरोह के है।

गत 22 जून को कस्बा लाल्हापुर में चिकित्सक डालचन्द्र के यहाँ लूटपाट और मारपीट तथा गोलीबारी में पकड़े गए बदमाशों ने अपना अपराध स्वीकार किया है। जामा तलाशी में चिकित्सक के यहाँ लूटे गए चांदी के सिक्कों में तीस सिक्के तथा लूटी गई नगदी में दस हजार रु बरामद करने का दावा किया है। बदमाशों के पास से दो तमंचा और कारतूस, आलानकब व दो मोटरसाइकिलंे बरामद कर बदमाशों को जेल भेजा गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post