लखीमपुर-खीरी। भले ही बारिश ने लोगों को उमस और गर्मी से बड़ी राहत दी हो,
लेकिन उनकी परेशानियां भी बढ़ गई हैं। रात से हो रही लगातार बारिश ने एक बार फिर से
नगर में जलभराव की बरसों पुरानी समस्या की पोल खोल कर रख दी है।
बारिश से सिर्फ नाले-नालियां ही
नही उफनाये, बल्कि प्रमुख मार्ग व निचले मोहल्लें भी तालाब में तब्दील हो गये।
जिसके चलते लोगों को आवागमन में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। शनिवार की देर
रात्रि से शुरू हुई बारिश रविवार को भी जारी रही। इससे लोगों को गर्मी से तो निजात
मिल गई, लेकिन शहर जलभराव की गिरफ्त में चला गया। लोग इस वजह से दिन भर परेशान दिखे।
इसी क्रम मे पलिया मे स्टेशन रोड, मालगोदाम रोड तालाब में तब्दील नजर आई।
वहीं मालगोदाम रोड व सम्पूर्णानगर रोड पर भी जलभराव हो गया। मोहल्ला पठान,
रंगरेजान आदि में नालियों का पानी सड़कों पर बहता रहा। समय रहते नाले-नालियों की
तली झार सफाई न कराये जाने से एक बारिश होते ही नगर के नाले-नालियां उफना गये और
सड़कों सहित कई लोगों के घरों में भी नालियों का गन्दा पानी जा घुसा जिसके चलते नगर
पालिका प्रशासन की पोल खुल गई।
Post a Comment