जेल से भाग निकले दो सजायाफ्ता कैदी





लखीमपुर-खीरी। आज जिला मुख्यालय पर थाना कोतवाली सदर क्षेत्र के अंतर्गत स्थित जनपद कारागार मे जेल व पुलिस प्रशासन की लापरवाही उस समय उजागर हुयी जब आज सुबह दो सजायाफ्ता कैदी अवैध असलहो सहित जेल से भाग निकले और जेल से कुछ ही दूरी पर स्थित पुलिस अधीक्षक आवास के निकट लोहिया भवन के सामने एक बाइक सवार व्यक्ति से उसकी बाइक छीनकर फरार हो गये।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अजय तिवारी व रवि नाम के दो व्यक्ति पिछले तीन वर्षाें से भारतीय दण्ड विधान की धारा 302 व 307 के तहत जेल मे सजा काट रहे है। आज सुबह करीब आठ बजे यह दोनो सजायाफ्ता कैदी रिवाल्वर व अवैध तमंचे सहित जेल से भाग निकले। बताते है कि इन दोनो कैदियो ने जेल से कुछ ही दूरी पर लोहिया भवन के सामने सुबोध नाम के व्यक्ति की बाइक असलहो की नोक पर छीन ली और फरार हो गये।

जेल अधीक्षक आरके त्रिपाठी ने बताया कि आज सुबह जेल मे नियमित सफाई के दौरान गेट खुला होने के कारण ये दोनो कैदी जेल से भाग गये है जबकि क्षेत्राधिकारी सदर अवनीश्वर चन्द्र श्रीवास्तव का कहना है कि इन दोनो कैदियो ने असलहो की नोक पर जेल का गेट खुलवाया और वहां से निकलकर लोहिया भवन के सामने एक व्यक्ति की बाइक छीनने के बाद महेवागंज की ओर फरार हो गये।
   
इस बाबत जानकारी लेने पर अपर पुलिस अधीक्षक बालेन्दु भूषण सिह ने बहुत ही बचकाना और गैर जिम्मेदाराना बयान देते हुए कहा कि ‘‘कैदी तो भाग ही गये है, हम सरकारी काम निपटाये या यही सब देखते रहें।‘‘ एएसपी के इस बयान से जनपद खीरी की पुलिस की संवेदनहीनता परिलक्षित हो रही है। शहर कोतवाल के मुताबिक पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है, और दोनो फरार कैदियों की तलाश जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post