लखीमपुर-खीरी। जनपदीय कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाये रखने हेतु
पुलिस अधीक्षक अरविन्द सेन ने दस उपनिरीक्षको को इधर से उधर स्थानान्तरित किया है।
एसपी खीरी ने उपनिरीक्षक
कौशलेन्द्र नाथ सिंह को थाना ईसानगर से पीआरओ, अख्तर खां को थाना भीरा से थाना
कोतवाली सदर, श्याम लाल सरोज को पुलिस लाइन्स से थाना भीरा, राम खिलाड़ी सिंह को
पुलिस लाइन्स से प्रभारी चैकी बरबर थाना पसगवां, वीरपाल सिंह को पुलिस लाइन्स से
प्रभारी चैकी खीरी, आशुतोष मिश्रा को पुलिस लाइन्स से थाना कोतवाली सदर तथा राम
औतार सिंह को पुलिस लाइन्स से प्रभारी चैकी खमरिया थाना ईसानगर, पुनीत कुमार को
पुलिस लाइन्स से थाना गोला व मनोज कुमार सिंह को पुलिस लाइन्स से थाना तिकोनिया
तथा विनीत गौतम को पुलिस लाइन्स से थाना मैगलगंज स्थानान्तरित किया है।
Post a Comment