लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना मोहम्मदी क्षेत्र के अंतर्गत दिल्ली राज्य के
नम्बर वाली कार में पांच कुन्टल गौमांस बरामद हुआ। कार तो पुलिस के हाथ लग गई मगर
कार चालक व उसमें अगली सीट पर बैठा साथी जादूई अंदाज में फरार हो गये।
सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार शाम को पुलिस को मोबाइल फोन पर सूचना
मिली कि एक सफेद रंग की कार में गौमांस लदकर आ रहा है। इस पर पुलिस ने पुवायां
गोला तिराहे पर घेराबन्दी कर वाहनो की चेकिंग शुरू कर दी। तभी गोला की ओर से आई एक
टाटा इन्डिगो को पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो चालक ने कार भगाने की कोशिश की
और पुवायंा मार्ग की ओर भाग निकला लेकिन पुलिस ने घेरा बन्दी करते हुए कार पकड़ ली
जबकि कार चालक और उसका साथी पुलिस को चकमा देने मे कामयाब रहे।
पुलिस द्वारा कार की तलाशी के दौरान कार में पांच कुन्तल गौमांस बोरो मे
भरा पाया। पुलिस के अनुसार फरार कार चालक व उसके साथी के खिलाफ गोवध अधिनियम के
तहत मुकदमा कायम किया गया है।
إرسال تعليق