लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना पलिया क्षेत्र मे गत दिनो
हुए परवेज हत्याकांड में नामजद पांच आरोपी में से पुलिस ने तीन को नौगवां चैराहे
से गिरफ्तार कर लिया। उनसे पूछताछ की जा रही है।
अभी भी मुख्य आरोपी सहित दो लोग पुलिस की पकड़ से दूर
हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार संभावित स्थलों पर दबिशें दी जा रही हैं। ज्ञात
हो कि गत मंगलवार की रात मझगईं निवासी परवेज की सीतापुर में तैनात सिपाही रामशंकर
वर्मा ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या कर दी थी और उसके ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग
लगा दी गई थी। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने परिजनों के साथ निघासन रोड पर
जाम लगाकर जोरदार प्रदर्शन किया था।
भारी भीड़ के इस तरह प्रदर्शन करने से पुलिस भी सकपका
गई थी। जिसके बाद आरोपी सिपाही सहित उसके चार साथियों के खिलाफ नामजद मुकदमा
कोतवाली में दर्ज कराया गया था। इस मामले में शनिवार को एक ग्रामीण को साजिश में
शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जबकि रविवार को नामजदों में से तीन
आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया।
إرسال تعليق