खीरी पुलिस के हत्थे चढ़े लखनऊ व सीतापुर के चोर




लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना निघासन क्षेत्र की पुलिस ने लखनऊ व सीतापुर जिले के दस चोरों को पकडऩे का दावा किया है। पुलिस ने चोरी का सामान भरने वाली डीसीएम को भी अपने कब्जे में लिया है। चोरों के पास से तीन अदद तमंचा एक राड़, सड़सी व हथौड़ा भी पुलिस ने बरामद किया है।

 दरोगा मुसाफिर प्रसाद ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम अद्र्वनिर्मित मुंसिफ कोर्ट भवन के पास पहुंची। वहां पर मुंसिफ कोर्ट के उत्तर तरफ जाने वाले मार्ग कई लोग खड़े दिखाई पड़े। पुलिस ने दस लोगों को घेर कर दबोच लिया जबकि उनके तीन साथी भागने में सफल रहे। पुलिस ने उसी रास्ते से चोरी का सामान भरने वाली डीसीएम को भी चारों के पास से बरामद करते हुए अपने कब्जे में लिया है।

 पुलिस के अनुसार पकड़ेे गए चोरों ने करीब एक माह पहले मुंसिफ कोर्ट में हुई सरिया चोरी को स्वीकार किया है। उन लोगों ने अपना नाम हरीराम निवासी मडिय़ावां, श्रवण, भोला निवासी मुतक्कीपुर थाना मडिय़ावां जनपद लखनऊ बंटी निवासी जानकीपुरम लखनऊ, दीपू निवासी कोडऱी संदीप निवासी गोंसादनपुरवा थाना अटरिया, विनय निवासी सिरसा कमलापुर, अवधेश निवासी भगवानपुर सिधौली, शैलेंद्र रावत निवासी महमूदाबाद, कमलेश गुलाबपुर निवासी अटरिया जनपद सीतापुर बताया।

 दरोगा ने बताया कि लखनऊ के एक कबाड़ी की डीसीएम को यह चोर किराये पर लाते थे और दुकान के बाहर पड़े सामान को भरकर बाहर ले जाकर बेंचते थे।

बिना रिपोर्ट के ही हो गया खुलासा
मुंसिफ कोर्ट में करीब एक माह पहले करीब दो लाख की सरिया चोरी हुई थी। तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक ने मुंसिफ कोर्ट के मुंशी आरिफ पर ही सरिया चोरी का आरोप लगाते हुए उसे थाने से भगा दिया था।

उसके बाद आरिफ ने सीओ व एसपी से रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की थी, लेकिन पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी और आज घटना मे शामिल चोरो को गिरफ्तार करने का दावा इलाकाई पुलिस द्वारा किया जा रहा है।

Post a Comment

أحدث أقدم