बारिश मे नाला ध्वस्त होने पर डीएम ने रोका इंजीनियर का वेतन





लखीमपुर-खीरी। गत दिवस हुयी हल्की बारिश मे शहर के डीसी रोड का निर्माणाधीन नाला व आसाम रोड बाईपास का नाला तथा बेहजम रोड पीके इण्टर कालेज के पास निर्मित नाला हल्की बारिश मे ध्वस्त हो गया।

 जिलाधिकारी गौरव दयाल ने नगर पालिका परिषद लखीमपुर के अवर अभियन्ता मुकेश जायसवाल व सहायक अभियन्ता सुनील कुमार शंकरवाल को अपने दायित्वों का उचित निर्वहन न करने के कारण अग्रिम आदेशो तक उनका वेतन बाधित कर दिया है।

डीएम ने बताया कि बारिश मे ध्वस्त हुए नव निर्मित व निर्माणाधीन नाले से राजकीय धन की क्षति एवं जनता मे शासन की छवि धूमिल हुयी है। जब तक उक्त निर्माण कार्य को इन अभियन्ताओ द्वारा गुणवत्तापूर्वक पूर्ण नही किया जायेगा तब तक अग्रिम आदेशों तक उनका वेतन बाधित रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post