चार लुटेरे गये जेल





लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना ईसानगर क्षेत्र मे पिछले दिनो मेंथा आयल व्यापारियो से हुयी लूट का जनपदीय पुलिस ने पर्दाफाश किया हैै।

 गुरुवार को घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अरविन्द सेन ने बताया कि गत ग्यारह जुलाई की रात मे थाना ईसानगर के कुरतहिया बाजार निवासी रमेश व विनोद समेत आठ व्यापारी मेंथा आयल बेंचकर वापस अपने घर जा रहे थे। इसी बीच अज्ञात बदमाशो ने खमरिया मार्ग पर उन्हे रोककर उनके पास मौजूद तीन लाख इक्यासी हजार की नकदी लूट ली थी।

 एसपी ने बताया कि बीती रात थाना ईसानगर की इलाकाई पुलिस ने खमरिया पंडित मे एक बाग मे लूटे रुपयो का बंटवारा कर रहे इरफान निवासी भदईपुरवा, खलीक निवासी मिर्जापुर, उमेश मौर्या तथा रत्नेश निवासी कुरतहिया बाजार को पकड़ा। इन चारो व्यक्तियो ने व्यापारियो संग की गई लूट की बात को कबूल किया हैैं।

पुलिस ने इनके कब्जे से लूटे गये तीन लाख इक्यासी हजार रुपये मे से एक लाख इक्यान्बे हजार रुपये तथा एक अदद तमंचा व कारतूसे बरामद करके इन्हे जेल भेजा है।

Post a Comment

أحدث أقدم