लखीमपुर-खीरी। खीरी पुलिस ने पड़ोसी जनपद सीतापुर के अंतर्गत एक गांव के
ग्राम प्रधान पति की हत्या करने जा रहे पांच व्यक्तियो को धर दबोचा।
इस बात का खुलासा करते हुए
पत्रकारो से रुबरु पुलिस अधीक्षक अरविन्द सेन ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक कुंवर प्रभात सिंह के नेतृत्व मे पुलिस टीम ने पांच व्यक्तियो हेमराज
पुत्र महावीर निवासी थाना मितौली, विश्राम पुत्र महावीर निवासी ग्राम कान्हाखेड़ा
थाना मितौली, तुलसी गिरी पुत्र बद्री गिरी व अमित वर्मा निवासीगण शिव कालोनी थाना
कोतवाली तथा आदिल पुत्र ताहिताब निवासी मोहल्ला छाउछ थाना कोतवाली सदर को गिरफ्तार
किया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गये व्यक्तियो से पूछताछ के दौरान इन
व्यक्तियो ने पड़ोसी जनपद सीतापुर के पेरई गांव के ग्राम प्रधान की हत्या करने जाने
की बात कबूली है। साथ ही इन्होने यह भी बताया कि इन लोगो को ग्राम प्रधान की हत्या
किये जाने के लिए अमित सिंह नाम के व्यक्ति ने तीन लाख रुपये की सुपारी दी है।
पुलिस ने इनके कब्जे से दो अदद देशी बन्दूक, चार खोखा कारतूस ,आठ जिन्दा
कारतूस 12 बोर, व एक तंमचा 315 बोर, 09 जिन्दा व एक खोखा कारतूस 315 बोर व 09 अदद
चोरी के मोबाइल सेट बरामद किये है। पुलिस ने इन पांचो के खिलाफ विभिन्न धाराओ मे
मुकदमा कायम करते हुए इन्हे सलाखो के पीछे भेजा है।
Post a Comment