बिजली के नाम पर लिये हजारो रुपये





लखीमपुर-खीरी। जिले की तहसील निघासन क्षेत्र मे बिजली कनेक्शन कराने के नाम पर बरोठा के ग्रामीणों ने उपकेंद्र पर तैनात लाइनमैन पर हजारों रूपये लेने का आरोप लगाते हुए एसडीएम से शिकायत की है।

गांव बरोठा निवासी उत्तम कुमार, माता प्रसाद, सुमन देवी, अशोक कुमार, चंदर, रमाशंकर, छोटे लाल, मौरध्वज, अजय वर्मा, राजेश कुमार, विश्वनाथ, जंगबहादुर, राजीव, राजेश, राममूर्ति आदि ने आरोप लगाया है कि कसबा स्थित बिजली उपकेंद्र पर तैनात लाइनमैन ने बिजली कनेक्शन कराने के नाम 16 ग्रामीणों से  तीन माह पहले  ढाई ढाई हजार रूपये लिये थे।

आरोप है कि लाइनमैन ने कहा था कि जब तक कनेक्शन नहीं होता है। तब तक सभी लोग बिजली की लाइन खंभे से जोड़कर जला लें। इसके बावजूद ग्रामीणों ने बिना कनेक्शन लाइन जोडऩे से मना कर दिया। ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत बिजली विभाग के अधिषाशी अभियंता से की, लेकिन न ही कनेक्शन दिया गया और नही बिजली मिली।

 एसडीएम डीपी पाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वयं जांच करने की बात कही है। उधर लाइनमैन ने बताया कि पैसे लिये है, किसी कारण से कनेक्शन नहीं करवा पाये है, शीघ्र ही कनेक्शन करवायेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post