लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना पलियाकलां क्षेत्र के अंतर्गत पलिया-लखीमपुर
स्टेट हाईवे पर शुक्रवार की अपराह्न एक तेज रफ्तार स्कूल बस व अल्टो कार में
जबरदस्त टक्कर होने से कार चालक व उसमें सवार दो युवतियों बुरी तरह से घायल हो
गईं, जबकि बस का हेल्पर बेहोश हो गया। घटना के तुरन्त बाद बस चालक वाहन लेकर फरार
हो गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शहर
के मोहल्ला अहिरान निवासी शैलेश सिक्रावर (22) पुत्र अरविंद कुमार, मोहल्ला
रंगरेजान निवासी जुड़वा बहनों प्रिया सिंह (22), प्रगति सिंह (22) पुत्री रामविलास
को लेकर पलिया आ रहा था। घायल युवतियां लखीमपुर में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण
संस्थान (डायट) में बीटीसी का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। प्रशिक्षण समाप्त
होने के बाद दोनों कार से घर लौट रही थी। गाड़ी शैलेश चला रहा था।
रास्ते में भीरा से आगे अतरिया के कुछ पहले ग्राम प्रेमनगर के पास सामने
से आ रही भीरा के विवेकानंद एकेडमी स्कूल की बस से कार की भीषण टक्कर हो गई। बस
में कोई बच्चा नहीं था, चालक छात्र-छात्राओं को उनके घर छोड़कर वापस स्कूल जा रहा
था। टक्कर लगने से कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से चकनाचूर हो गया। जबकि कार चला
रहा शैलेष और पीछे बैठी दोनों युवतियों गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में बस
का हेल्पर अरविंद (25) निवासी दौलतपुर सेहरामऊ जिला पीलीभीत गिरकर घायल हो गया।
इसी बीच चालक बस लेकर भीरा की ओर
भाग निकला। घटना की सूचना पर पुलिस व घायलों के परिजन मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद
एम्बुलेंस की मदद से सभी को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया
गया जहां हालत में सुधार न होने की वजह से हेल्पर अरविंद व युवती प्रगति सिंह को
चिकित्सको ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे के बाद से घायलों के परिजनों में
कोहराम मचा हुआ है।
إرسال تعليق