लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना क्षेत्र निघासन क्षेत्र के ग्राम बौधिया कलां
में एक कामांध युवक ने ढाई साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया।
बच्ची की चीख पुकार सुन कर पास में घास काट रही उसकी मां मौके पर आ गई और
आरोपी को पकड़ लिया। सूचना पाकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तथा बालिका
को चिकित्सीय परीक्षण कि लिये जिला अस्पताल भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के
अनुसार रामगोपाल निवासी बौधियाकलां की ढाई वर्ष की पुत्री अपनी मां के साथ खेत के
पास खेल रही थीं उसकी मां पास के गन्ने के खेत में घास काट रही थी।
तभी खेत के मालिक का पुत्र विनोद
यादव (25) निवासी ग्राम बौधियाकलां ने खेलती हुई बच्ची को उठा ले गया और उसके साथ
दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा। इसी बीच बच्ची का शोर सुन कर बच्ची की मां मौके
पर पहुंच गई और विनोद को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
घटना के सम्बन्ध मे जानकारी करने पर प्रभारी निरीक्षक इन्द्र देव सिह यादव
ने कहा कि बच्ची के साथ दुराचार का प्रयास करने वाला आरोपी पुलिस हिरासत में है।
महिला आरक्षी सिपाही के आने के बाद ही मामले की जांच कर कार्रवाही की जाएगी।
إرسال تعليق