बाढ़ पीड़ितो से मिलने पहुचे पूर्व विधायक





लखीमपुर-खीरी। समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी आरए उस्मानी जिले की निघासन विधानसभा के अदलाबाद गांव पहुंचे।

उन्होने चिलचिलाती धूप में खुले में रह रहे बाढ़ पीड़ितों को आर्थिक सहायता न मिलने से एसडीएम से नाराजगी जाहिर करते हुए शीघ्र ही बाढ़ पीडितो को सहायता देने को कहा। उसके बाद उन्होने शारदा नदी के किनारे पहुंचकर बाढ़ का भी जायजा लिया। गांव अदलाबाद में पंद्रह दिनों में दो बार आग लगने से तबाह हुए लोगों का हाल जानने के लिए उस्मानी गांव अदलाबाद पहुंचे।

 अग्नि पीड़ित विजय कुमार, दाताराम, पुत्तू लाल, जगन्नाथ स्वामी दयाल, शिवकुमार, बांके आदि ने बताया कि आग ने इस बार इस कदर दो बार कहर बरपाया कि सिर छुपाने तक का स्थान नहीं बचा। पुत्तू ने बताया कि बेटी की शादी के पहले आग लगने से शादी के लाले पड़ रहे है। राजस्व प्रशासन की उपेक्षा के चलते अभी तक गांव में कोई भी सहायता नहीं मिली है।

 उस्मानी ने ग्रामीणों की बात सुनकर एसडीएम पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्र ही सहायता देने की बात कही। इस दौरान मीडिया प्रभारी आफताब आलम, सुरेंद्र सिंह भंड़ारी, चश्मुद्दीन, रिजवान आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم