बस हुयी हादसे का शिकार, दो यात्रियो की मौत दर्जनो घायल





लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना पलियाकलां क्षेत्र के अंतर्गत खजुरिया से पलिया आ रही एक प्राइवेट यात्री बस ग्राम नौरंगपुर के पास हादसे का शिकार हो गई। जिसमें दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह से घायल हुए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बमुश्किल बस से बाहर निकालकर स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया। चालक, परिचालक घायलों को छोड़कर फरार हो गए। सीएचसी मे पांच लोगो की नाजुक हालत के चलते उन्हे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

 मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर करीब एक बजे औजला ट्रांसपोर्ट की एक यात्री बस (संख्या यूपी 14 जेड 3332) खजुरिया से सवारी भरकर पलिया की ओर आ रही थी। इसी बीच सम्पूर्णानगर मार्ग पर शहर से करीब छह किमी पहले ग्राम नौरंगपुर के पास अचानक बस का दाहिनी ओर का अगला मेन पट््टा टूट गया। इस वजह से तेज गति से जा रही बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के बीचों बीच पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस ने कई पलटे खाए और कुछ दूरी पर जाकर रूक गई।

 बस का मुख्य द्वार जमीन की ओर लगे होने की वजह से यात्री अंदर लाक हो गए। हादसे के बाद बस के अंदर चीख पुकार शुरू हो गयी। इसी बीच चालक व परिचालक किसी तरह से बस से निकलकर भाग निकले। घटना की सूचना पाकर पुलिस क्षेत्राधिकारी राम आसरे सिंह, थानाध्यक्ष जेपी यादव मय फोर्स के घटनास्थल पर आ पहुंचे तथा आस पास के लोगों की मदद से बस के शीशों को तोड़कर घायलों को बाहर निकलवाया। इस हादसे में एक यात्री सूरजभान (28) पुत्र काकू निवासी इन्द्रानगर कालोनी सम्पूर्णानगर की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को 108 नंबर एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया।

 इनमें से एक हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी (25) पुत्र जसपाल सिंह निवासी कमलापुरी कालोनी थाना सम्पूर्णानगर ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। स्थानीय सीएचसी से पांच यात्रियों को गंभीर हालत के मद्देनजर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

घटना की गम्भीरता को देखते हुए एसडीएम विजय बहादुर, तहसीलदार एके मिश्रा, नायब राजू कुमार व चेयरमैन केबी गुप्ता सहित कई थानों की पुलिस व राजस्व लेखपाल भी आनन फानन में सीएचसी पहुंच गये थे।

ये लोग हुए गम्भीर रुप से घायल....
कल्लन पुत्र इस्लाम निवासी पठानन पुरवा, राधारानी पत्नी विश्राम निवासी खजुरिया, कुलवन्त सिंह पुत्र लक्खा सिंह निवासी गदनिया, विजय पुत्र राजमन निवासी गोविन्द नगर व अनूप अवस्थी पुत्र आरके अवस्थी निवासी सम्पूर्णानगर गम्भीर रुप से घायल हो गये जिन्हे जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। 

सीएचसी में भर्ती है ये घायल ....
इन्द्रजीत कौर पत्नी मनप्रीत सिंह निवासी गदनिया, श्रीपाल पुत्र रूपनलाल निवासी सम्पूर्णानगर, बलराम यादव पुत्र जगदीश यादव निवासी गोविन्दनगर, पंचम पुत्र रघुवर निवासी मझरा पश्चिम, मनीराम पुत्र मथुरा निवासी मझरा पश्चिम, बब्लू पुत्र रामआसरे निवासी नहरूनगर, पीलीभीत, राजेश पुत्र हरिशचंद्र निवासी ढ़ाका, मयंक प्रकाश पुत्र रामिलन निवासी कोठिया गोदिया(पीलीभीत), देवेन्द्र पुत्र श्याम सुन्दर निवासी हरदोई, श्रीपाल पुत्र रूपनलाल निवासी शाहजाहापुर, सैलू खान पत्नी आरिफ खान सम्पूर्णानगर एवं आयत खान पुत्र आरिफ खान राजू व बिन्दु पुत्रगण विरेन्द्र निवासी मैलानी, शब्बू पुत्र जाहिद निवासी सम्पूर्णानगर, श्रवण कुमार पुत्र गुलाब निवासी अशोक नगर पीलीभीत, आरती देवी पत्नी रामआसरे निवासी सम्पूर्णानगर व ऊषा तिवारी पत्नी आनंद बिहारी निवासी सम्पूर्णानगर, सोनू पुत्र रमेश निवासी सिगाही सम्पूर्णानगर, सुर्दशन पुत्र परमेश्वर, संत कुमार पुत्र सतीश निवासी सम्पूर्णानगर, संत कुमार पुत्र सतीश निवासी सम्पूर्णानगर तथा रंजीत कौर पत्नी मेजर सिंह, जगवीर पुत्र मेजर सिंह, हरप्रीत कौर पत्नी सतनाम निवासीगण मंहगापुर को स्थानीय सीएचसी मे भर्ती कराया गया है।

Post a Comment

أحدث أقدم