पैसे न मिलने पर हसिया से काटा कान





लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना निघासन क्षेत्र के गांव बिछुली में पैसे के लेनदेन को लेकर एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति पर हांसिए से प्रहार किया, जिससे उसका कान कट गया। कटा कान लेकर वह थाने पहुंचा।

पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। क्षेत्र के गांव बिछुली निवासी फरचंद ने बताया कि मेरा बेटा रामू व गांव का ही नरेश लखनऊ में एक साथ मजदूरी करने गए थे। करीब एक माह बाद वह दोनों मजदूरी करके वापस घर लौटे थे। आरोप है कि मजदूरी के पैसों का लेनदेन नरेश का रामू से था। नरेश पैसा मांगने के लिए फरंचद के घर गया। रामू ने पैसे खर्च हो गए बाद में ले जाने की बात कह नरेश से जाने को कहा। इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी होने लगी।

 इसी बीच रामू के पिता फरचंद आ गए। उन्होने दोनों को शांत कराने की कोशिश की। तीनों में काफी तूतू मैं मैं बढ़ गई। नरेश ने अपने को अकेला देखकर फरंचद पर प्रहार किया। हांसिए फरचंद के बांए तरफ कान पर लगा, जिससे उसका आधा कान कटकर जमीन पर गिर गया। मौके की नजाकत को समझते हुए वह वहां से भाग गया।

 कान को हांथ में लेकर फरचंद थाने पहुंचा। पुलिस ने नरेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर घायल को सीएचसी में डाक्टरी के लिए भेजा है।

Post a Comment

أحدث أقدم