लखीमपुर-खीरी। बिजली की अन्धाधुन्ध हो रही कटौती से लोगो मे फैला आक्रोश
आज शनिवार को सड़क पर उतर आया। भारतीय जनता युवा मोर्चा के बैनर तले काफी तादाद मे
कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए सदर चैराहे से जेल रोड होते हुए कलेक्ट्रेट पहुचे
जहां पुलिस द्वारा अचानक लाठी चार्ज कर दिये जाने से अफरा तफरी का माहौल बन गया।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अनुपम अवस्थी ने बताया कि बिजली
कटौती व बिगड़ी कानून व्यवस्था मे सुधार के लिए आज मोर्चा के कार्यकर्ता जिलाधिकारी
को ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट आये थे, जहां वह जिलाधिकारी की गैर मौजूदगी मे अपर
जिलाधिकारी से वार्ता कर रहे थे। इसी बीच अपर पुलिस अधीक्षक फोर्स लेकर डीएम
कार्यालय पर आ गये और बाहर खड़े कार्यकर्ताओ पर बिना किसी कारण के लाठी चार्ज कर
दिया जिसके चलते कई कार्यकर्ता चोटिल हो गये।
बाद मे सूचना पाकर पहुचे भाजपा के नेता अनूप शुक्ला से बदसलूकी करते हुए
पुलिस ने उनको भी दौड़ा लिया। भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद मिश्रा ने मौके पर पहुचकर
पुलिसिया कार्यवाही की कड़े शब्दो मे निन्दा करतेे हुए आन्दोलन करने की चेतावनी दी
है। वही अपर जिलाधिकारी ने ज्ञापन लेकर शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
ज्ञात हो कि लखीमपुर खीरी मे तेरह
से चैदह घण्टे विद्युत कटौती की जा रही है, दोपहर एक बजे से बिजली काट दी जाती है
तथा रात मे दस बजे से सुचारु रुप से आपूर्ति दी जाती है। इसको लेकर नागरिको मे
गहरा रोष व्याप्त है, यदि यही स्थिति रही तो बिजली कटौती से आक्रोशित लोग भी सड़क
पर उतर सकते है। इससे कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने का भी अन्देशा दिख रहा है।
Post a Comment