लखीमपुर-खीरी। लखीमपुर में अघोषित विद्युत कटौती के विरोध में शांतिपूर्ण
प्रदर्शन कर रहे भाजयुमो के कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज कर फर्जी
मुकदमा लादने से गुस्साए गोला भाजयमो कार्यकर्ताओं ने सदर चैराहे पर प्रदर्शन कर
जिला प्रशासन का पुतला फंूका।
इस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तीन कार्यकर्ताओं को पकड़कर कोतवाली ले
गई जिन्हे बाद में रिहा कर दिया गया।
भाजयमो के राजन शुक्ला के नेतृत्व में सदर चैराहे पर पुतला दहन करने वाले
विनोद वर्मा, मोनू अवस्थी, मनोज गुप्ता, तुषार अग्निहोत्री, अभय शुक्ला, पिंकू
पाण्डेय, धीरु बाजपेई, रामकृष्ण गुप्ता, वैभव मिश्रा, पिंटू बाजपेई, मनोज पाण्डेय,
नरेन्द्र सिंह, हर्षित अवस्थी, रवि राठौर, वरुण देव पाण्डेय सहित दर्जनों
कार्यकर्ता रहे।
إرسال تعليق