पांच जून से होगा नदी स्वच्छ अभियान का शुभारम्भ





लखीमपुर-खीरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य मे नदी स्वच्छ अभियान का शुभारम्भ किया जायेगा।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए परिषद के जिला प्रमुख आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि शहर मे प्रवाहित उल्ल नदी प्रशासन व जन सामान्य की उपेक्षा के कारण अत्यधिक प्रदूषित हो चुकी है, जिसके चलते आम जन के स्वास्थ्य, फसलों व जीव जन्तुओ पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

इसी को दृष्टिगत रखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने नदी को प्रदूषण मुक्त कराने की योजना बनाई है जिसका श्ुाभारम्भ विश्व पर्यावरण दिवस पांच जून से होगा। उन्होने आम जन मानस से भी नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने मे सहयोग करने की अपील की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post