पुलिस ने सपा नेता के खिलाफ दर्ज की अवैध खनन की रिपोर्ट





लखीमपुर-खीरी। जिले के ब्लाक निघासन क्षेत्र मे अदलाबाद स्थित शारदा नदी में बालू भर रहे एक ट्रैक्टर ट्राली को तहसीलदार ने झंडी पुलिस के हवाले किया है।

 पुलिस ने इस मामले में अदलाबाद के पूर्व प्रधान व सपा नेता के खिलाफ अवैध खनन का मामला दर्ज किया है। तहसीलदार रामऔतार ने बताया कि करीब एक माह से अदलाबाद निवासी एक व्यक्ति ट्रैक्टर ट्राली में शारदा नदी से बालू भरकर क्षेत्र में बिक्री करने की सूचना मिल रही थी। कई बार छापा मारा गया, लेकिन मौके पर ट्रैक्टर ट्राली नहीं मिली। असरदार व्यक्ति होने के कारण पुलिस तथा राजस्वकर्मी उसे रंगे हांथ पकडऩे के चक्कर में लगे थेे।

किसी ने शनिवार को शारदा नदी में बालू भरने की सूचना  तहसीलदार को दी। जिस पर तहसीलदार मौके पर पहुंचे। दूर से सरकारी वाहन आता देखकर ट्राली में बालू भर रहे मजदूर भाग गए। मौके पर पहुंचकर तहसीलदार ने झंडी पुलिस चैकी इंचार्ज केएल यादव को बुलवाकर ट्रैक्टर तथा ट्राली को उनके कब्जे में दिया। ट्रैक्टर पकडऩे की जानकारी मिलते ही अदलाबाद निवासी वाहन मालिक वहां पर पहुंच गए और रौब गालिब करते हुए पुलिस तथा तहसीलदार पर ट्रैक्टर ट्राली छोंडऩे का दबाव बनाने लगे।

 पुलिस ने अदलाबाद निवासी पूर्व प्रधान छोटेलाल यादव के खिलाफ अवैध खनन का अभियोग पंजीकृत करते हुए बालू से भरी ट्राली तथा ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लिया है। 

Post a Comment

أحدث أقدم