लखीमपुर-खीरी। जिले के पलियाकलां नगर मे भीषण गर्मी में बिजली
के लो वोल्टेज की समस्या को लेकर कांग्रेस नेता रिसाल अहमद व अमर गुप्ता नागरिकों
के साथ एसडीओ विद्युत वीके अवस्थी से मिले।
जब एसडीओ विद्युत के
द्वारा समस्या से निजात दिलाने में असमर्थता दिखायी गई तो उन लोगों ने एसडीओ
(ट्रांसमिशन) से फोन पर बात की। रोस्टर के अनुसार पलिया, त्रिकोलिया एवं पतवारा
फीडर एक साथ लगाए जाते है। जिससे किसी भी फीडर को उचित वाल्टेज नही मिल पाता है और
विद्युत उपकरण भी सही काम नही करते। इस समस्या को देखते हुए मांग की गई कि पलिया
नगर की बिजली सप्लाई के समय दूसरे फीडर न लगाये जाये व दूसरे समय में जब दूसरा
फीडर लगे तो पलिया फीडर न लगे।
यानि की रोस्टर के अनुसार जो 12 घण्टे खाली रहते है उसमें दूसरे
फीडर लगाए जायें इससे लो वोल्टेज की समस्या काफी हद तक सुलझ सकती है। एसडीओ ने
ज्ञापन पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। इस दौरान उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष
मो वसीम, मुख्तयार सिंह, ह्रदयानन्द, जगतार सिंह सरताज अली, सीताराम, अतीक अहमद,
नजमत खां, जाकिर खां आदि कांगे्रसी उपस्थित रहें।
Post a Comment