अंतर्जनपदीय आटोलिफ्टर गिरोह का पर्दाफाश



लखीमपुर-खीरी। खीरी पुलिस ने जनपद मे बाइक चोरो के अंतर्जनपदीय गिरोह का भण्डाफोड़ कर पांच आटोलिफ्टरो को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस ने इनके कब्जे से विभिन्न कम्पनियो की चोरी गई दस मोटरसाइकिले बरामद की है।

 साथ ही आठ मोबाइल, एक अवैध तमंचा, दो कारतूस, तथा वाहन चोरी मे प्रयुक्त सामान पेचकस, व्हीलपाना, कटर, प्लग व चाबी समेत अन्य सामान भी बरामद किया है। इस बात का खुलासा करते हुए गुरुवार को पुलिस लाइन्स मे आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक अरविन्द सेन ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ओरवरब्रिज के नीचे पांच आटोलिफ्टरो क्रमशः ऋषभ, मिट्ठू उर्फ प्रिन्स, अनूप कुमार, अश्वनी कुमार व अनिल कुमार को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब यह उन बाइको कांे नेपाल भेजकर बेचने की फिराक मे थे।

इन आटोलिफ्टरो को गिरफ्तार करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक ने पांच हजार रुपये का ईनाम दिये जाने की घोषणा की है। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गये पांचो व्यक्तियो के खिलाफ विभिन्न धाराओ मे मुकदमा कायम करते हुए उन्हे जेल भेजा है।        

Post a Comment

Previous Post Next Post