विद्यार्थी परिषद ने नदी की सफाई कर लगाये छायादार वृक्ष





लखीमपुर-खीरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा उल्ल नदी स्वच्छ अभियान का दूसरा दिन भी उसी ऊर्जा और उत्साह से जारी रहा।

 नदी मे से कुन्तलो कूड़ा, कपड़ा, पाॅलीथीन, रबर आदि कचरा परिषद के कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियो द्वारा श्रमदान करके निकाला गया। इस उपलक्ष्य मे वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी रखा गया। नदी किनारे छायादार व उपयोगी वृक्ष परिषद के पदाधिकारियो द्वारा लगाये गये।

इस मौके पर परिषद के जिला प्रमुख आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि नदियां देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। अपने नगर की उल्ल नदी प्रदूषण कारण नाला बनती जा रही है। अतः प्रत्येक व्यक्ति को प्रण लेना चाहिये कि अपनी नदी को स्वच्छ रखेंगे और नदी मे कूड़ा करकट नहीं डालेंगे। उन्होने कहा कि यह प्रण लेने का समय है, और विद्यार्थी परिषद अपने पर्यावरण संरक्षण के क्रान्तिकारी अभियान को सतत जारी रखेगा।

इस अवसर पर राम सहारे पाण्डेय, अमोघ वर्मा, सूर्यान्श गुप्ता, मंजेश चक्रवर्ती, अवधेश मौर्य, शिवम अवस्थी, रजत दीक्षित, सिद्धार्थ गुप्ता, शशांक तिवारी, शुभम त्रिपाठी, अमित शुक्ला, शेखर वर्मा, आदित्य गुप्ता, धीरज श्रीवास्तव, शिवांशु श्रीवास्तव, अभिषेक तिवारी, तरनजीत सिंह, शरद मिश्र आदि तमाम कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post