ममता होटल मे फांसी पर लटकता मिला युवक का शव





लखीमपुर-खीरी। थाना कोतवाली सदर क्षेत्र की मिश्राना पुलिस चैकी से चंद कदमों की दूरी पर स्थित ममता होटल में एक यात्री का शव संदिग्ध परिस्थितियो में फांसी पर लटकता पाया गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है तथा मृतक के परिजनों को सूचना भेज दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक पड़ोसी जनपद सीतापुर की सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला विजय लक्ष्मीनगर निवासी अमरनाथ का 25 वर्षीय पुत्र अम्बुज किसी काम से लखीमपुर आया था और शहर के ममता होटल में कमरा नं 3 में ठहरा था। सोमवार शाम को करीब पांच बजे होटल मैनेजर भोलाशंकर ने किराया लेने के लिये जब उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला।

 इस पर आशंका के चलते मैनेजर ने पुलिस को सचूना दी। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुचे मिश्राना चैकी प्रभारी कैलाश प्रकाश यादव, शहर कोतवाल डीके उपाध्याय व सीओ सिटी अवनीश्वर चन्द्र श्रीवास्तव ने कमरे का दरवाजा खुलवाया जहां रूम के अन्दर अम्बुज का शव लटकता मिला। पुलिस ने छानबीन के बाद मृतक यात्री के परिजनों को घटना की सूचना दी।

घटना के विषय मे पूछने पर मिश्राना चैकी प्रभारी कैलाश प्रकाश यादव ने बताया कि मामला आत्महत्या का लग रहा है, परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों के आने के बाद शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा जायेगा।

Post a Comment

أحدث أقدم