अतिक्रमण हटाने हेतु नगर पालिका की बैठक सम्पन्न





लखीमपुर-खीरी। जिले के पलियाकलां नगर में व्याप्त अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष केबी गुप्ता की अध्यक्षता में सोमवार को नगर पालिका सभागार में एक बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में एसडीएम व अधिशाषी अधिकारी विजय बहादुर, व्यापार मण्डल के पदाधिकारी, पालिका सभासद तथा नगर के कई सम्भ्रान्त नागरिको की मौजूदगी मे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 17 जून को पालिका अध्यक्ष एवं अधिशाषी अधिकारी तथा व्यापार मण्डलों के अध्यक्ष विभिन्न मार्गो पर जाकर अतिक्रमण करने वालों को स्वतः अतिक्रमण हटाने के लिए कहेंगे। निश्चित समय सीमा पर अतिक्रमण न हटानंे वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।

एसडीएम ने कहा कि नगर में अतिक्रमण निष्पक्षता एवं दृढ़ता के साथ हटाया जायेगा। कई लोगों ने आरोप लगाया कि अतिक्रमण हटाने के बाद पुनः सड़कांे पर अतिक्रमण हो जाता है इसे रोकने के लिए कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। एसडीएम द्वारा हटाये गये अतिक्रमण की सीडी बनाकर थानाध्यक्ष को सौंपी जायेगी। यदि कोई उस पर पुनः अतिक्रमण करता है, तो पलिया थाना पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी।

 बैठक में फुरकान अन्सारी, रईस अहमद, श्याम आनन्द, अनूप मिश्रा नगर अध्यक्ष व्यापार मण्डल, व्यापार मण्डल के तहसील मंत्री अमर गुप्ता, बलराम गुप्ता, सिराज रसूल, मानिकचन्द अरोड़ा, अखिलेश जायसवाल, उदयवीर सिंह, आशीष अग्निहोत्री, जसपाल सिंह गहोनिया सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم