लखीमपुर-खीरी। उत्तर प्रदेश शासन के संस्थागत वित्त
विभाग तथा टास्कफोर्स के अध्यक्ष तथा विशेष सचिव शिव सिंह यादव की अध्यक्षता मे
विशिष्ट जिला सलाहकार समिति की बैठक कलेक्टेªट सभाकक्ष मे हुयी। जिसमे उन्होने
वित्तीय वर्ष 2013-14 की यथा स्थिति 31 मार्च 2014 की समीक्षा की।
उन्होंने बैंक के ऋण जमानुपात 81.35 प्रतिशत पर हर्ष
व्यक्त किया। जनपद मे एनपीए ऋणों की वसूली मे वृद्धि करने पर जोर दिया तथा आम आदमी
बीमा योजना के अंतर्गत प्रस्तुत दावों का त्वरित निस्तारण करने पर बल दिया। विशेष
सचिव ने कृषि ऋणों की उपलब्धि पर संतोष व्यक्त करते हुए लक्ष्य अनुरूप न कर सकने
वाले बैंकों यथा बैंक आफ इण्डिया, सिंडीकेट बैंक एवं इण्डियन ओवरसीज बैंक के प्रतिनिधियों
को सतर्क करते हुए वांछित स्तर तक ऋण मे वृद्धि करने का परामर्श दिया।
साथ ही
विकलांगों, अल्पसंख्यकों, तथा दुर्बल आय वर्ग के लोगों के जीवन स्तर को ऋण के
माध्यम से सुधारने के लिए सम्बन्धित विभागों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिया।
उन्होने नई शाखायें खोलने के लिए लोहिया ग्रामों को वरीयता देने पर बल दिया तथा
लम्बित शाखा प्रसार लक्ष्य की 33 शाखाओं को तीन माह के अन्दर सभी बैंकों को खोलने
का परामर्श दिया। श्री यादव ने वर्ष 2013-14 के अंतर्गत सरकारी कार्यक्रमों व
यांेेजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु जनपद के सरकारी अधिकारियों एवं अग्रणी जिला
प्रबन्धक की मुक्त कण्ठ से प्रशंसा की तथा वर्तमान वित्तीय वर्ष 2014-15 के
अंतर्गत सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति प्राप्त करने की आशा व्यक्त की।
राष्ट्रीय बचत
कार्यक्रम के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2013-14 मे जनपद द्वारा विशेष प्रयास कर अपने
वार्षिक लक्ष्य 2584 लाख के सापेक्ष 2048.76 लाख की शुद्ध धनराशि जमा करायी गयी जो
लक्ष्य का 79.28 प्रतिशत है। लक्ष्य पूर्ति हेतु इस सराहनीय प्रयास पर आयुक्त लखनऊ
मण्डल लखनऊ द्वारा जनपद के सहायक निदेशक बचत प्रदीप कुमार चैहान तथा अन्य अधिकारियों
एवं कर्मचारियों को बधाई दी गई।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी नितीश कुमार, अपर
जिलाधिकारी हरिकेश चैरसिया, सम्बन्धित विभागीय अधिकारी तथा सभी बैंकों के प्रबन्धक
उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अग्रणी जिला प्रबन्धक वीके सक्सेना ने किया।
Post a Comment