लखीमपुर-खीरी।
जिला मजिस्टेट गौरव दयाल व पुलिस अधीक्षक अरविन्द सेन यादव ने आज जिला कारागार का
आकस्मिक निरीक्षण किया।
वह सर्वप्रथम बैरकों मे बन्दियों से मिले तथा
बन्दियांे का हाल पूॅछा और खान-पान तथा स्वास्थ्य के सम्बन्ध मे जानकारी प्राप्त
की। पुलिस अधीक्षक ने बन्दियों से पीने का पानी, स्नान तथा शौचालय आदि के विषय मे
पूॅछा कि शौचालय मे कोई दिक्कत तो नहीं इस पर बन्दियों ने बताया कि कोई दिक्कत नही
आवश्यक्ता पड़ने पर पानी हैण्डपम्प से ले लिया जाता है।
कुछ बन्दियों ने अपनी समस्यायें बतायी जिस पर
जिला मजिस्टेªट ने बन्दियों की समस्याओं के सम्बन्ध मे यथा सम्भव दिशा निर्देश
दिए। डीएम व एसपी ने भण्डार गृह जाकर बन्दियों को दिए जाने वाले भोजन एवं खाद्य
सामाग्री का भी अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक
सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
إرسال تعليق