पुलिस की गोली से पदम की मौत





लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना मैगलगंज क्षेत्र मे पुलिस व बदमाश के बीच हुयी मुठभेड़ मे बदमाश की मौत हो गई तथा दो पुलिस कर्मी भी घायल हो गये।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा मारा गया 36 वर्षीय पदम पुत्र ताराचन्द्र थाना मितौली के भम्बिहा गांव का निवासी था जो अपने नाना के यहां श्रीपालपुर थाना मैगलगंज क्षेत्र के अंतर्गत बचपन से ही निवास कर रहा था। पुलिस के अनुसार इसके ऊपर जनपद के विभिन्न थाना मे अपहरण, लूट, इरादा कत्ल, गुण्डा एक्ट सहित विभिन्न संगीन धाराओ मे तमाम मुकदमे दर्ज है। बताते है कि यह एक महीने से कही बाहर गया हुआ था।

 आज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पदम ग्राम श्रीपालपुर मे आया हुआ है। इस पर थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ उसे पकड़ने मौके पर पहंुचे। पुलिस को देखते ही पदम ने पुलिस पार्टी पर फायर झोक दिया जिससे थानाध्यक्ष मैगलगंज व एक आरक्षी घायल हो गये। जवाबी कार्यवाही मे पुलिस की गोली से पदम की मौत हो गई।

इस पर पुलिस औपचारिकता का नाटक करते हुए उसे जिला चिकित्सालय लेकर आयी जहां डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। घायल थानाध्यक्ष व आरक्षी का इलाज पसगवां के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post