नापदान मे गिरने से बच्चा मरा





लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना निघासन क्षेत्र के अंतर्गत पढ़ुआ गांव मे ननिहाल में रह रहे एक बच्चे की नल के पास बने नापदान के गडढे में गिरने से मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अंतर्गत पढ़ुआ गांव के रहने वाले मालती प्रसाद उर्फ बम्पर का तीन साल का लड़का रमेश अपने मामा नरेश के घर कठरियन पुरवा में रहता था। रविवार को सुबह वह खेलते खेलते नल के पास पहुंच गया। वहीं पर गहरा गडढा था जिसमें नल का पानी भरा था।

रमेश उसी गडढे में गिर गया। काफी देर बाद घर वालों को पता चला तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। बताते है कि बच्चे की मां दो साल पहले ही मर चुकी थी इसलिए बच्चा ननिहाल में ही रह रहा था। परिजनों ने बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post