लखीमपुर-खीरी। हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद जिले की बेलरायां चीनी मिल में
अपंजीकृत ट्रैक्टर ट्रालियों से गन्ना ढुलाई का कार्य चल रहा है। इसको रोंकने के
लिए बेलरायां ट्रक यूनियन ने डीएम को संबोधित ज्ञापन निघासन तहसील के नायब
तहसीलदार को सौंपा।
बेलरायां व तिकुनियां ट्रक
एशोसिएशन के हरीसिंह चानी, रामपाल गुप्ता, लालजी मौर्य, शिवमंगल शुक्ला,
शिवाजायसवाल, कन्हैयालाल, दिलेराम, नजीमुन खां, रियासत अली, अल्ताबखां आदि ने एक
ज्ञापन नायब तहसीलदार रामनरायन को सौंपा। ज्ञापन में कहा है कि मिलप्रबंध व
संभागीय परिहन की मिलीभगत के चलते बेलरायां चीनी मिल में अपंजीकृत ट्रैक्टर व
ट्राली में लगभग 400 कुंतल ओवरलोड़ गन्नाभरकर दो ट्रालियों को जोड़कर लेकर चलते है।
इस दौरान सड़कें खराब होने के साथ
ही दुर्घटना का भय बना रहता है। इसके अलावा ट्रैक्टर व ट्राली चालक कोई भी टैक्स
नहीं देते है। जबकि ट्रक मालिक सारा टैक्स वहन करते है। इस संबंध में कस्बा के एक
नागरिक ने एक याचिका हाईकोर्ट में 21 फरवरी 2014 को दायर की थी। उनकी याचिका पर
हाईकोर्ट ने ट्रैक्टर ट्राली पर रोंक लगा दी थी।
Post a Comment