तेज रफ्तार सफारी ने बालक को उतारा मौत के घाट





लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना मोहम्मदी क्षेत्र मे जे.बी.गंज मार्ग पर एक तेज रफ्तार टाटा सफारी ने ग्यारह वर्षिय बालक को रौदकर मौके पर ही मार डाला।

सफारी चालक ने गाडी में बैठी सभी सवारियो को साथ में चल रही दूसरी गाडियो में भरकर तेज रफ्तार मे गाड़ी पलट दी और स्वयं भी फरार हो गया। इस गाडियो को शंकरपुर चैराहे पर रोकने की कोशिश की गई मगर गाडियो मे सवार तमाम रायफल धारियो ने रायफले सीधी कर दी और डरा धमका कर फरार हो गये।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक बालक ग्राम बगरेठी का था जो बाग से साईकिल द्वारा गांव वापस जा रहा था। प्रत्यक्ष दर्शियो के अनुसार गाड़ियो में तेज रफ्तार की होड सी लगी थी। इसी कारण ये हादसा हुआ। मृतक बालक दिलीप सिंह (11) के पिता राजवीर सिंह ने बताया कि ढेड पौने दो बजे दोपहर को दिलीप बाग से गांव साईकिल द्वारा वापस जा रहा था। जब वो ग्राम कन्धरापुर के सामने पहुचा तो जे.बी.गंज की ओर से आ रही तमाम गाडिया जो किसी बारात की मालूम दे रही थी उन गाडियो मे से एक गाडी टाटा सफारी संख्या डीएल-1-सीएफ-6227 ने दिलीप को रौदती हुई चली गई।

दिलीप की साईकिल गाडी के बम्फर में फंस गई जिससे गाडी भगाने में दिक्कत आती देख सफारी चालक ने चतुराई दिखाते हुए अपनी गाडी में बैठी सवारी साथ चल रही गाडियो में भरी और स्वंय भी एक गाडी में बैठ लिया और सफारी को रफ्तार देकर छोड दिया जो सडक किनारे जाकर पलट गई।

बताते है कि इन गाडियो को शंकरपुर चैराहे पर रोकने का प्रयास किया गया मगर इन गाडियो मे बैठे रायफल धारियो ने रायफले सीधी कर शाहजहंापुर की ओर फरार हो गये। सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेजा है।

Post a Comment

أحدث أقدم