लखीमपुर-खीरी।
जिले के थाना पलियाकलां क्षेत्र मे पति द्वारा अपनी पत्नी से मारपीट कर जलाकर
मारने का प्रयास किया गया। पीड़िता ने थानाध्यक्ष को प्रार्थनापत्र देकर न्याय की
गुहार लगाई है।
थानाध्यक्ष
को दिए प्रार्थनापत्र में क्षेत्र के ग्राम अतरिया निवासी गुजरिया पत्नी टुन्ना ने
कहा है कि उसका विवाह टुन्ना से वर्ष 2001 में हुआ था। शादी के बाद से ही वह उसे
प्रताड़ित करने लगा था। वर्तमान में उसके पांच बच्चे हैं, जब से उसकी छोटी बहन की
शादी की बात चलना शुरू हुई है तब से उसका पति बेवजह उसे मारने पीटने लगता है।
महिला का आरोप है कि बीती 13 जून को उसने मिट््टी का तेल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश
करने लगा।
Post a Comment