कार की टक्कर से एक युवक की मौत, दो घायल





लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना पलियाकलां क्षेत्र मे शारदा ब्रिज के पास कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक अपनी रिश्ते की बहन के साथ पलिया बस पकड़ने के लिए आ रहा था। बाइक उसका साथी चला रहा था जो हादसे में बुरी तरह से घायल हुआ। दुर्घटना के बाद चालक फरार हो गया।

 इस दर्दनाक घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के ग्राम श्रीनगर निवासी मोहित कुमार (20) पुत्र रामदीन अपनी रिश्ते की बहन सितवंती पुत्री मिठाईलाल (13) के साथ कहीं जाने के लिए तैयार हुआ था। दोनों को पलिया बस स्टैंड से बस पकड़नी थी। उन्हें छोड़ने के लिए गांव का मेवालाल पुत्र श्रीभागवत अपनी बाइक लेकर आ गया। बाइक के पीछे मोहित और सितवंती बैठ गए जबकि मेवालाल गाड़ी चलाने लगा। अभी वे लोग गांव से निकलकर मुख्य मार्ग पर पहुंचे ही थे कि तभी शारदा ब्रिज से आधा किमी से पहले एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।

 टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार उछलकर दूर जा गिरा। हादसे के बाद चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने मोहित, सितवंती और मेवालाल को तुरंत 108 एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान मोहित ने दम तोड़ दिया। वहीं मेवालाल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है जबकि सितवंती का इलाज स्थानीय स्तर पर ही किया जा रहा था।

सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया। मृतक के पिता रामदीन की तहरीर पर पुलिस ने  धारा 279, 304ए, 337 व 338 में अज्ञात चालक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Post a Comment

أحدث أقدم