युवक ने घर मे घुसरकर महिला संग किया दुष्कर्म



लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना निघासन क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी महिला के साथ गांव के ही युवक ने घर में घुसकर जबरन दुराचार किया। विरोध करने पर युवक ने महिला की जमकर पिटाई की, जिससे उसका सिर फट गया।

पुलिस ने दुराचार की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के एक गांव निवासी एक महिला (32) अपने घर पर बीती रात अकेली थी। इसी बीच गांव का एक आंवारा किस्म का व्यक्ति उसके घर पर शराब पीकर आ धमका और महिला के साथ जबरन मुंह काला करने का प्रयास किया।

 विरोध करने पर उसका सिर दीवार से कई बार लड़ाया, जिससे सिर फूटने से वह घायल हो गई। प्रभारी निरीक्षक इंद्रदेव सिंह यादव ने बताया कि आरोपी के घर दबिश दी, लेकिन वह फरार है। महिला को डाक्टरी परीक्षण के लिए भेजा गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post