एक बार फिर दिखा बाघ, ग्रामीणो मे फैली दहशत





लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना भीरा क्षेत्र के अम्बरगढ़ मे एक बार फिर बाघ दिखने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई।

दुधवा नेशनल पार्क के अन्र्तगत आने वाले किशनपुर सेन्चुरी में रहने वाला बाघ पानी की तलाश मे मैदानी क्षेत्र मे निकल आया है। जिसके पग चिन्ह भी देखे गये है और बाघ को भी घूमते देख गया है। यह वही जगह है जहाॅ लगभग दो साल पहले एक नर चीते का शिकार हो गया था। शिकारियांे ने एक नर तेंदुए को तार के फन्दे में फसा लिया था और बाद मे किशनपुर सेंचुरी मे एक पेड़ के साथ लटका दिया था।

 वन्यजीव प्रेमियांे का कहना है कि कही एक बार फिर उस तेंदुए की तरह शिकारी इस बाघ को भी अपना शिकार न बना ले। जब वन्यजीव पे्रमियो से बाघ के जगंल से बाहर निकले का कारण पूछा गया तो उन्होनें बताया कि बाघ मैदानी क्षेत्र मे पानी की तलाश में बाहर निकल आते है।

दूसरा कारण यह भी बताया की जब छोटे जानवर जैसे हिरण, चीतल, सुअर व अन्य जानवर पानी की तलाश मे बाहर आते है तो उनके पीछे-पीछे बाघ भी मैदानी क्षेत्र मे आ जाते हैै।

Post a Comment

Previous Post Next Post