लखीमपुर-खीरी। नवागत पुलिस अधीक्षक अरविन्द सेन ने जनपदीय कानून व्यवस्था
को चुस्त दुरुस्त बनाये रखने हेतु पांच उपनिरीक्षको का स्थानान्तरण किया है।
पुलिस अधीक्षक ने उपनिरीक्षक
शैलेष सिंह को थाना कोतवाली सदर से प्रभारी चैकी संकटा देवी थाना कोतवाली सदर, उपनिरीक्षक
अमर सिंह को प्रभारी चैकी रोडवेज से प्रभारी चैकी मिश्राना व उपनिरीक्षक मंजेश
सिंह यादव को पुलिस लाइन्स से प्रभारी चैकी रोडवेज तथा उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र
कुमार को प्रभारी चैकी संकटा देवी से प्रभारी चैकी कस्बा व थाना मोहम्मदी एवं
उपनिरीक्षक भानू प्रताप सिंह को टीएसआई से थानाध्यक्ष सिंगाही के रुप मे
स्थानान्तरित किया है।
إرسال تعليق