लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना निघासन क्षेत्र मे बाइक सवार को बचाने के
चक्कर में पलिया यूनियन की बस जामुन से टकरा गई। जिससे बस में बैठे आधा दर्जन
यात्री घायल हो गए। घायलों को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
इस दौरान घायल एक महिला के तीन
हजार रूपये भी गायब हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार पलिया सूनियन की प्राइवेट बस
यूपी 14 एटी 8531 रविवार सुबह करीब 11.30 बजे निघासन में सवारियों को भरकर ढखेरवा
के रास्ते से होते हुए जिला मुख्यालय के लिए रवाना हुई। बताते है कि रकेहटी के आगे
टांडा जाने वाले रास्ते के पास एक बाइक सवार तेज रप्तार से बस की तरफ आ रहा था।
बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस चालक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे
गड्ढे की तरफ उतरने लगी कि इतने मे ही गड्ढे से पहले जामुन के पेंड़ से जा टकराई।
जिसके चलते बस पूरी तरह से क्षतिगृस्त हो गई और उसमें बैठी यात्री अनीता (25)
पत्नी अनिल व मायादेवी 37) निवासी धोबीपुरवा, तनवीर (12)पुत्र लियाकत, हफीज (40),
निवासी नीमगांव व शहनाज (25) निवासी नौरंगाबादघायल हो गई।
इस दौरान शहनाज के पर्स में रखे
तीन हजार रूपये भी किसी ने निकाल लिए। घायलों को एंबूलेंस में लादकर स्थानीय
सीएचसी लाया गया जहां घायलों का उपचार कर उन्हे वापस घर भेज दिया गया।
إرسال تعليق