डेढ़ लाख रुपये देने से इंकार करने पर किसान को मिली मौत





लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना मोहम्मदी क्षेत्र के ग्राम नौगवा में चकबन्दी अधिकारियो, कर्मचारियो एवं सिख कृषको ने लाखो रूपयो की रिश्वत लेने के बाद चक की नाप करने के समय खेत पर ढेड लाख रूपयो की और मांग की। जब गरीब कृषक ने और रिश्वत देने का विरोध किया तो चकबन्दी कर्मियो एवं ग्राम प्रधान पति तथा अन्य सिख कृषको ने एक गरीब कृषक को जबरन शराब में जहर पिलाकर मार डाला और फरार हो गए।

रिश्वत के लिये की गई हत्या ने आग में घी का काम किया और गांव वालो को उग्र करने का मौका दिया। सैकड़ो ग्रामीणो ने कोतवाली के निकट रामलीला गेट पर शव रखी ट्राली को तिरक्षी खडी कर जाम लगा दिया। सी.ओ, एस.डी.एम. के अथक प्रयास के उपरान्त भाजपा नेताओ के समझाने पर जब जाम खुलने ही जा रहा था कि पुलिस कर्मियो ने लाठी चार्ज कर दिया। जिससे ग्रामीणो ने पुनः जाम लगा दिया। नगर से मात्र चार किमी दूर ग्राम नौगवा में चल रही चकबन्दी से पूरा गांव त्राहि त्राहि कर रहा है।

इसी डकैती से पीडित मूगालाल (55) पुत्र राजाराम से चकबन्दी के सी.ओ. हल्का लेखपाल आशतोष, कानूनगो छत्रपाल, नायाब मटियाली आदि पांच लाख रूपया ले चुके थे। आरोप है कि आज प्रातः साढे आठ बजे मूगा लाल को प्रधान पति पंजाब सिंह, लेखपाल आशतोष, कानूनगो छत्रपाल एवं नायाब मटियाली ने उसे खेत पर बुलाया।

 बताते है कि जब वह खेत पर पहुचा तो वंहा उक्त लोगो के अलावा हरबन्स सिंह, जिन्दा सिंह, इन्द्रजीत सिंह, तिजेन्द्र सिंह आदि भी मौजूद थे वहां मूगालाल से ढेड लाख रूपयो की और मांग की गई। जिस पर गरीब मूगालाल इसका विरोध करने लगा। जिस पर प्रधान पति व चकबन्दी कर्मियो के बीच विवाद होने लगा। जो काफी बढ गया। बताया जाता है कि इन चकबन्दी कर्मियो के इशारे पर प्रधान पति व उसके साथियो ने जबरन पकड कर शराब में जहर मिलाकर पिला दिया। जिससे उसकी उसी के खेत पर तडप तडप कर मौत हो गई।

 मंूगालाल की इस हत्या को इन चकबन्दीकर्मियो व सिख कृषको ने आत्महत्या का रूप देने के पूरे प्रयास किये। जिसमें पुलिस ने भी पूरी कोशिश की। इस बात पर गांव वाले आन्दोलित हो उठे और ट्रैक्टर ट्रालियो से भरकर तथा साईकिल, मोटर साईकिल से सैकडो ग्रामीण मूंगालाल का शव लेकर मोहम्मदी आये और गोला शाहजंहापुर रोड जामकर दिया।

जाम की सूचना पाकर मौके पुलिस फोर्स के साथ पहुचे एडीएम हरिकेश चैरसिया व अपर पुलिस अधीक्षक बालेन्दु भूषण सिंह ने जाम खुलवाया। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर अन्त्य परीक्षण हेतु जिला मुख्यालय भेजा है।


Post a Comment

أحدث أقدم