विद्यार्थी परिषद ने निकाली पर्यावरण जागरुकता रैली



लखीमपुर-खीरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पांच जून से पर्यावरण संरक्षण सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसमे शुरुआत के दिनो मे उल्ल नदी की सफाई का अभियान चलाया गया, तत्पश्चात वृक्षारोपण, पक्षी संरक्षण, जल संरक्षण जैसे कार्यक्रमो को करके जनमानस को जोड़ा गया।

आज कार्यक्रम के अंतिम चरण मे पर्यावरण संरक्षण के लिए नगर मे एक रैली निकालकर जनमानस का ध्यान प्रकृति की रक्षा के लिए आकृष्ट किया गया। सबसे पहले जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए जिला प्रमुख आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि प्रकृति, पृथ्वी, नदियां ये अपनी मां है और मां की रक्षा पूरे यत्न से करनी चाहिये, जल को संरक्षित करना, पौधारोपण करना, प्रदूषण न करना, प्रत्येक व्यक्ति का संवैधानिक व नैतिक कर्तव्य है।

 विद्यार्थी परिषद द्वारा चलाये गये उल्ल नदी स्वच्छ अभियान को जिला प्रशासन द्वारा संज्ञान मे लेकर सफाई की दिशा मे ठोस कदम उठाये जाने चाहिये जिससे यह नदी प्रदूषण मुक्त होकर उन्मुक्त बहे। रैली विद्यार्थी परिषद के मिश्राना स्थित जिला कार्यालय से मेन रोड से होती हुयी नगर के विभिन्न मार्गाें से निकाली गई। रैली मे कार्यकर्ता हाथो मे स्लोगन लिखी पर्यावरण के प्रति जागरुक करने वाली तख्तियां लेकर निकले। पूरे जोश से कार्यकर्ताओ ने नगरवासियो से प्रकृति बचाओ वृक्ष लगाओ का आवाहन किया। विशेषकर व्यवसायियो से पालीथीन हटाओ का निवेदन किया और कहा कि व्यापारी पालीथीन मे सामान न दे और जनता पालीथीन मे सामान न ले।

रैली मे कार्यकर्ताओ द्वारा लोगो को अपील भी बांटी गई। अपील मे पौधारोपण करने, पालीथीन हटाओ, जल संरक्षण और पशु पक्षियो के लिए दाना पानी रखने का अनुरोध किया गया और कहा गया पर्यावरण सुरक्षित है तो जीवन सुरक्षित है। रैली की अगुवाई जिला प्रमुख आशीष श्रीवास्तव और जिला संयोजक सूर्यान्श गुप्ता ने की।

कार्यक्रम मे जिला सह संयोजक राम सहारे पाण्डेय, नगर मंत्री अमोघ वर्मा, नगर संयोजक पीयूष बाजपेई, नगर सहमंत्री शिवम अवस्थी, रजनीश मिश्र, मीडिया प्रभारी शुभम त्रिपाठी, कार्यालय मंत्री मंजेश चक्रवर्ती, महाविद्यालय प्रमुख अवधेश मौर्या, कोषााध्यक्ष अपर्वूम कात्यायन, इण्टर कालेज प्रमुख सिद्धार्थ गुप्ता, तरनजीत, रजनू बाजपेई, नीरज गुप्ता, अमिय त्रिपाठी, अमित शुक्ला, मधुरेश शर्मा, अंकुर अवस्थी, पिंकू, अपूर्व गुप्ता, अंकुश सहगल, आदित्य गुप्ता, अमन वर्मा, अखिल मिश्र, सुमित तिवारी, समेत वरदा कम्प्टीशन क्लासेज के तमाम छात्र मौजूद रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم