धार्मिक स्थल पर पुजारी को पीटा





लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना पलियाकलां क्षेत्र मे अलग-अलग धार्मिक स्थलों पर स्पीकर की आवाज को धीमी करने को लेकर दो समुदाय के बीच विवाद पैदा हो गया। एक समुदाय के लोगों ने धार्मिक स्थल में घुसकर पुजारी को जमकर पीट डाला, इस घटना से गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। घायल की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद व दर्जनों अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना मंगलवार देर शाम की है।

नगर से करीब तीन किमी दूर ग्राम अतरिया में दो समुदायों के धार्मिक स्थल स्थित हैं। बताया जाता है कि पिछले कुछ दिनों से इन स्थलों पर स्पीकर की आवाज को धीमा करने को लेकर वाद-विवाद चल रहा था। एक पक्ष दूसरे पर जबरन आवाज ऊंचा करने का आरोप लगा रहा था जबकि दूसरे समुदाय के लोग अपने तर्क दे रहे थे। बताते है कि स्पीकर की आवाज तेज होने पर दूसरे समुदाय के लोग लामबंद हो गए और देवस्थल में घुसकर वहां मौजूद पुजारी भरत राम पुत्र नारायण को पीटना शुरू कर दिया।

आरोप है कि मंदिर में दर्जनों लोग घुसे, सभी ने मिलकर पुजारी को पीटा। इस बीच दोनों समुदाय के लोग वहां इकट््ठा हो गए और टकराव की स्थिति पैदा हो गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, इससे पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गए। पुजारी की तहरीर पर पुलिस ने गांव निवासी सरताज पुत्र इस्माइल को नामजद करते हुए एक दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गांव में तनाव की स्थिति के मद्देनजर पुलिस बराबर निगरानी कर रही है।

 इस घटना के सम्बन्ध मे जानकारी करने पर थानाध्यक्ष जेपी यादव ने बताया कि घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जब की अन्य शामिल लोगों की तलाश की जा रही है।

Post a Comment

أحدث أقدم