कलयुगी पिता ने बेटी संग किया दुराचार





लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना भीरा क्षेत्र के अंतर्गत एक पिता द्वारा अपनी पुत्री के साथ अवैध सम्बन्ध बनाये जाने का मामला प्रकाश मे आया है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के महेशापुर गांव मे रहने वाले 36 वर्षीय इकलाख ने बीती चैबीस जून को अपनी 16 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद जब बीती रात कलयुगी पिता ने एक बार फिर से अपनी बेटी से दुष्कर्म का प्रयास किया तो किशोरी ने इस बात की जानकारी अपनी मां को दी। मां द्वारा इसका विरोध किये जाने पर इकलाख ने उसकी पिटाई कर दी।

 बाप के चंगुल से छूटकर किशोरी अपनी मां के साथ नाना के घर पहंुची और सुबह होने पर थाने जाकर उसने कलयुगी पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी। घटना के बाबत एसओ भीरा अजय यादव से जानकारी करने पर उन्होने कहा कि पीड़िता के बयान दर्ज करके मुकदमा पंजीकृत हो गया है और साथ ही आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post